Anger Quotes in Hindi यकीन करो जब मुझे गुस्सा आएगा, तब तुम बहुत ज़्यादा पछताओगे। गुस्सा करने वाले लोग प्यार करना भी जानते है। गुस्सा एक ईंधन तरह है ठीक से इस्तेमाल करने पर बहुत ज़्यादा ताक़त मिलती है। वरना ये गुस्सा करने वाले को ही जला देता है। गुस्सा इंसान के अंदर के जानवर को आज़ाद कर देता है। खुद पर गुस्सा तो तब आता है, जब आप उसकी मदद नहीं कर पाते हो जिसको आपकी ज़रुरत हो। हद तो तब हो जाती है, जब कोई अपना गुस्सा, बेवजह मुझपे थोपने की कोशिश करता है। ज़्यादा गुस्सा करने वाले लोगो की एक बात अच्छी होती है, वो कड़वा सच बोलने से नहीं डरते। घमण्ड उतना ही दिखाओ, जितने की तुम्हारी औकात हो। गलती तो मेरी ही थी, जो मैंने तुझे खुद से भी ज़्यादा चाहा। जिनको हमने हद से ज्यादा चाहा था, उन्होने हमे हमारी औकात याद दिला दी। वरना हमे कहां पता था की, चाहने के लिए भी औकात की ज़रुरत होती है। कुछ लोगो को सच्चा प्यार हजम नहीं होता। जब मैं गुस्सा हो रहा होता हूँ, मुझसे जितना हो सके दूर रहने की को
पाईये बिल्कुल नये और अनोखे हिंदी Quotes और सुबिचार का भंडार सिर्फ़ Aboutism.com में।