Loving Quotes in hindi for Boyfriend:
हर बार जब आप मुझे बुलाओगे,
मैं दौड़ता हुआ आपके पास चला आऊंगा।
तेरा गुस्सा झेलने का हक,
सिर्फ मेरा है।
प्यार किया नहीं निभाया जाता है।
मुस्कान बनके वो मेरे होठों पर समाती है,
ख्वाब बनकर वो मेरे ख्यालों में आती है,
बनके खुशबू वो आए करीब मेरे,
और सांसों से वो मेरी रग-रग में समाती है।
जब से आप मुझे मिली हो,
मैं चैन से सो नहीं पाता,
क्योंकि अब हकीकत,
सपनों से ज्यादा खूबसूरत है।
प्यार वह मीठा जहर है,
जिसे इंसान जानबूझकर पीता है।
अब तो आप मेरी,
आदत सी बन गई हो।
आपको भूलना मुश्किल है क्योंकि,
अब मेरी हर धड़कन मुझे आपकी ही याद दिलाती है।
एक बात कहूं?
जब आप हमें पहली बार मिली थी,
हमें तब ही पता लग गया था,
कि आप मेरे लिए कितने खास हो,
बस खुद छुपते रहे और आपसे भी।
कभी-कभी आपका गुस्सा भी इतना हसीन होता है, दिल चाहता है कि, जी भर के देखूं।
जब से तुम मिली हो,
मेरी जिंदगी एक खूबसूरत सी कहानी बन गई है।
बस एक ही शिकायत है तुमसे,
तुम मुझे इतनी देर से क्यों मिली।
अब तो,
जब भी मैं आपकी आंखों में देखता हूं,
ऐसा लगता है कि,
आप बस मेरी हो।
मैं अपना सब कुछ बांट सकता हूं,
पर आपको नहीं,
आप सिर्फ मेरी हो।
आप मिली थी मुझे कहानी की तरह,
दिल में बसी थी आप निशानी की तरह,
पर आँखों में जब बसाया आपको,
तब क्यों बह गए आप पानी की तरह।
तुमसे सुबह होती है मेरी,
और तुम ही से हर शाम,
कुछ इस तरह अब बंध गए हम आपसे,
कि मेरी हर धड़कन में है अब,
बस आपका ही नाम।
जब तुम मेरे साथ होती हो,
तब मेरी सारी मुश्किलें,
हवा होकर उड़ जाती हैं।
हाथ पकड़ के चलने की अब तो आदत सी हो चुकी है,
ऐसे लगता है अब मेरी जिंदगी आप पर ही आकर रुकी है।
कभी तो मुझे यह पूछ,
कि मैं तुझसे क्या चाहता हूं,
ताकि मैं तेरा हाथ पकड़कर कह सकूं,
"मैं तेरा साथ चाहता हूं"।
शौक बहुत है मेरे,
मगर आदत सिर्फ तुम ही हो,
कहना चाहूं मैं हर पल ये तुमसे की,
मेरी आशिकी भी अब तुम ही हो।
मौत के बाद का तो पता नहीं,
मगर तेरे साथ वक्त बिताना,
जीते-जी जन्नत में रहने जैसा है।
Comments
Post a Comment