Move on quotes in hindi:
कुछ पा कर तो कोई भी खुशियां मनाता है,
पर जिंदगी तो उसकी होती है जो, सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है।
पर जिंदगी तो उसकी होती है जो, सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है।
आगे बढ़ने का मतलब हमेशा यह नहीं होता कि,
आप सब कुछ भूल पाए हो,
कभी-कभी आपको बस जो हो चुका है उसे ही सही मान कर अपनी जिंदगी जीनी पड़ती है।
आप सब कुछ भूल पाए हो,
कभी-कभी आपको बस जो हो चुका है उसे ही सही मान कर अपनी जिंदगी जीनी पड़ती है।
लो बदल दिए हमने भी कुछ असूल अपनी जिंदगी के, अब याद सिर्फ वही रहेंगे जो हमें याद करेंगे।
आगे बढ़ो! क्योंकि खोई हुई चीजों का अफसोस मनाने के लिए यह जिंदगी बहुत छोटी पड़ जाती है।
आगे बढ़ो! और उनके लिए दर्द मत सहो, जिन्होंने आपका दर्द नहीं समझा।
आगे बढ़ो! क्योंकि आप उसी से दवा की उम्मीद कर रहे हो जिसने आपको घाव दिए हैं।
आगे बढ़ो! क्योंकि जिंदगी भी सिर्फ ऐसा ही कर रही है।
आगे बढ़ो! क्योंकि अभी आप बस यही कर सकते हो।
आगे बढ़ो! अपने भविष्य के खातिर।
आगे बढ़ो! अपने खातिर।
आगे बढ़ो! कुछ कर दिखाने के लिए।
जब उन्होंने हमें आजाद किया तब हम ताकतवर बन गए, और जब हमने उन्हें जाने दिया तब हम मजबूत बन गए।
बुरी चीजें होती हैं,
फिर चीजें और बिगड़ती हैं, और
फिर चीजें बद से बदतर हो जाती हैं,
मगर क्या करें,
जिंदगी चलती रहती है और हमें आगे बढ़ना ही पड़ता है।
फिर चीजें और बिगड़ती हैं, और
फिर चीजें बद से बदतर हो जाती हैं,
मगर क्या करें,
जिंदगी चलती रहती है और हमें आगे बढ़ना ही पड़ता है।
कभी कभी आगे बढ़ना मुश्किल जरूर होता है,
मगर आप एक बार जब आगे बढ़ जाते हो,
तब आपको एहसास होता है,
कि यह आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था
जो की आपने लिया था।
मगर आप एक बार जब आगे बढ़ जाते हो,
तब आपको एहसास होता है,
कि यह आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था
जो की आपने लिया था।
जिंदगी चलती रहती है.....
चाहे आप हिम्मत के साथ एक अजनबी सड़क पर आगे बढ़ो,
या फिर सोचते हुए पीछे ही रुके रहो की "क्या-क्या हो सकता था।"
चाहे आप हिम्मत के साथ एक अजनबी सड़क पर आगे बढ़ो,
या फिर सोचते हुए पीछे ही रुके रहो की "क्या-क्या हो सकता था।"
अब और नहीं रोऊँगा.......
क्योंकि मैंने तुझे नहीं खोया,
बल्कि तुमने मुझे खो दिया।
क्योंकि मैंने तुझे नहीं खोया,
बल्कि तुमने मुझे खो दिया।
अपने बीते हुए कल पर अफसोस मत करो,
क्योंकि आप अभी भी जिंदा हो,
और अपना आने वाला कल बेहतर बना सकते हो।
क्योंकि आप अभी भी जिंदा हो,
और अपना आने वाला कल बेहतर बना सकते हो।
मैं आगे बढ़ गया......
क्योंकि धोखा खाकर किसी एक के पीछे पड़े रहना अब Out of Trend सा बन गया है।
क्योंकि धोखा खाकर किसी एक के पीछे पड़े रहना अब Out of Trend सा बन गया है।
बंद करो! अपने बीते कल को याद करके अपने आज को तकलीफ देने का यह सिलसिला, और आगे बढ़ जाओ।
हमसे अच्छी चीजें खो जाती हैं,
ताकि हमें उनसे बेहतर चीजें मिल सके,
और उन बेहतर चीजों को पाने के लिए जरूरी है कि,
हम आगे बढ़ते रहें।
ताकि हमें उनसे बेहतर चीजें मिल सके,
और उन बेहतर चीजों को पाने के लिए जरूरी है कि,
हम आगे बढ़ते रहें।
Comments
Post a Comment